अबेकस एक प्राचीन गणितीय यन्त्र है इस यन्त्र का अविष्कार लगभग २५०० साल पहले चीन में हुआ था जो किसी भी गणना को आसानी से हल कर सकता है
अबेकस किसके लिए उपयोगी - अबेकस विद्यालय में पड़ने ४ से १४ साल उम्र के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है
अबेकस का महत्व
अबेकस की मदद से किसी भी सवाल को हल किया जा सकता और कई कम्पनिया दावा करती है की इससे छात्रों के मस्तिष्क के विकास भी होता है
अबेकस कोर्स करने के बाद छात्रों में एकाग्रता , अवलोकन क्षमता , स्मृति , कल्पनाशीलता , रचनात्मकता , श्रवण क्षमता , लेखन क्षमता का भी विकास होता है जिससे बच्चा गणित ही नहीं सभी विषय में और प्रतियोगी परीक्षाओ में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
अबेकस कहाँ सीखें
भारत में कई कम्पनिया यह कोर्स करवाती है , सामान्यतः बड़े शहरों में इस कोर्स के कोचिंग सेंटर्स होते है ,
कुछ स्कूल भी इसे एक विषय के रूप में शामिल करते है

No comments:
Post a Comment